सोमवार, 13 दिसंबर 2010

उत्सव में होने वाली रासलीला

उत्सव में होने वाली लीलाओं का क्रम :-
तिथि लीला
कार्तिक कृष्ण द्वादशी/धनतेरस वंशी चोरी लीला
कार्तिक कृष्ण चौदस केवट लीला
कार्तिक अमावस/दीपावली चौसर लीला
कार्तिक शुल प्रतिपदा मूदरी चोरी लीला
कार्तिक शुल द्वितीया पनघट लीला
कार्तिक शुल तृतीया ब्रह्मचारी लीला
कार्तिक शुल चतुर्थी विदुषी लीला
कार्तिक शुल पंचमी शंकर लीला
कार्तिक शुल छठी पांडे लीला
कार्तिक शुल सप्तमी राधा प्राकटय लीला
कार्तिक शुल अष्टमी/गोपाष्टमी गोचारण लीला
कार्तिक शुल नवमी/अक्षय नवमी जोगन लीला
कार्तिक शुल दशमी श्याम सगाई लीला
कार्तिक शुल एकादशी/देवउठनी एका. वरुण लीला
कार्तिक शुल द्वादशी मान लीला
कार्तिक शुल तृयोदशी गोदनावारी लीला
कार्तिक शुल चर्तुदशी माखन चोरी लीला
कार्तिक पूर्णिमा सहज सुख
अग्रहायण कृष्ण प्रतिपदा शोभायात्रा
अग्रहायण कृष्ण द्वितीया राजदान लीला

* तिथि बढ़ने की स्थिति में चंद खिलौना, मणि खंभ और सुदामा लीला भी आवश्यकता पड़ने पर होती है। अलग-अलग वर्षों में ये तीनों लीलाएं मंदिर में हो चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: